यूपी में 15 फरवरी से खुल सकते हैं, शासन को भेजा गया प्रस्ताव
मेरठ। कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, वहीं वैक्सीनेशन की गति ने भी तेजी पकड़ ली है। इसके चलते अब कोरोना से पहले के हालात बनते नजर आ रहे हैं। इसके चलते शिक्षा विभाग ने शासन को स्कूल खोले जाने को लेकर दो प्रस्ताव भेजे हैं। इसके मुताबिक कक्षा छह से आठ तक के स्कूल 15 फरवरी से तथा कक्षा एक से पांच तक के स्कूल एक मार्च से खोलने का प्रस्ताव दिया गया है। शासन को भेजे गये इस प्रस्ताव को आज मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि कोरोना के कारण पिछले एक साल से स्कूल बंद चले आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल खोले जाने के निर्देश विभाग को दिये हैं। इसके तहत ही बेसिक शिक्षा विभाग स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है। स्कूल कब से खोले जाये इस आशय का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा गया है।