यूपी में वायरल फीवर और उल्टी-दस्त का प्रकोप तेज़ , कानपुर में वायरल बुखार से 536 लोग पीड़ित ।।
BREAKING उत्तर प्रदेश देश-विदेश

यूपी में वायरल फीवर और उल्टी-दस्त का प्रकोप तेज़ , कानपुर में वायरल बुखार से 536 लोग पीड़ित ।।

Spread the love
119 Views
  • बीमारियों के फैलाव पर निगाह रखना शुरू
  • ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन
  • यूपी में वायरल फीवर और उल्टी-दस्त का प्रकोप
  • कानपुर जनपद में 536 बुखार से पीड़ित मरीज 

लखनऊ : बता दे की यूपी में वायरल फीवर और उल्टी-दस्त का प्रकोप नहीं थम रहा है. वायरल बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. जिसको लेकर सीएम योगी ने कई अहम कदम उठाए हैं. बावजूद इसके इनका प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ ऐसा ही हाल यूपी के जनपद कानपुर देहात का है जहां संक्रामक बीमारियों का प्रकोप कम होने के बजाए और तेज होता जा रहा है । कानपुर में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जनपद कानपुर देहात में अब तक 1 मलेरिया और 3 डेंगू के कन्फर्म मरीज मिले हैं साथ ही जनपद में 536 बुखार से पीड़ित मरीज मिले. जिनमें से 375 लोगों की स्लाइड बनाई गई है जिसके चलते भारी संख्या मरीज में अकबरपुर स्थित जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. जिला अस्पताल के ओडीपी से लेकर इमरजेंसी वार्ड तक में भीड़ देखने को मिल रही है. यहीं नहीं सभी सरकारी अस्पतालों में भी तेजी से वायरल बीमारियों से ग्रस्त मरीज पहुंच रहे हैं. जहां सुबह से लेकर शाम तक भारी भीड़ देखने को मिल रही है । डॉक्टर ए के सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात ने बताया कि डॉक्टर मरीजों और उनके तीमारदारों को बचाव और नियमित उपचार के विषय में जागरूक कर रहे हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक कई टीमों का गठन कर गांवों और बीमारियों के फैलाव पर निगाह रखना शुरू कर दिया है. यहीं नहीं जिले के जिलाधिकारी स्वयं इसकी निगरानी और समीक्षा प्रतिदिन कर रहे हैं । इन बीमारियों की चपेट में हर उम्र के लोग आ रहे है लेकिन इनका सबसे ज्यादा प्रकोप मासूमों में दिखने को मिल रहा है. यहीं नहीं गम्भीर मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. कानपुर देहात के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के हिसाब से जनपद में 536 बुखार के मरीज मिले हैं. जिनमें से गम्भीर रूप से बुखार से पीड़ित 375 मरीजों की स्लाइड बनाई गई जिनमें से 1 मलेरिया और 27 डेंगू से पीड़ित मरीज मिले । यही नहीं करीब 30 के नजदीक गम्भीर मरीज पहुंच रहे हैं और उनका प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रिफर किया जा रहा है. वहीं, जिनकी हालत गम्भीर दिख रही है उनको जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. यहीं नहीं सभी सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जहां ओपीडी में मरीजों और तीमारदारों की सुबह से भीड़ देखने को मिल रही है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *