उत्तर प्रदेश खास खबर देश-विदेश

यूपी में खत्म हुआ बच्चों को स्कूल खुलने का इंतजार, 1 सितंबर से खुलेंगे 1 से 5 क्लास तक के सभी स्कूल ।।

89 Views
  • 1 सितंबर से खुलेंगे पहली से पांचवी तक के स्कूल
  • 23 अगस्त से छठी से खुलेंगे आठवीं कक्षाओं तक के स्कूल
  • कॉलेज, यूनिवर्सिटी के पहले ही दिए गए आदेश
  • इन नियमों के साथ खुले कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल

UP Schools Reopening : देश के कई राज्यों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूल खुल रहे हैं. वहीं इसे लेकर यूपी सरकार ने भी बड़ा एलान किया है. उत्तर प्रदेश में 1 सितंबर से पहली से पांचवी क्लास तक के सभी स्कूल खुल जाएंगे. वहीं 23 अगस्त से छठी से आठवीं कक्षाओं तक के स्कूल फिर से खुल जाएंगे । इस हफ्ते के शुरू में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से 23 अगस्त से छठी से आठवीं कक्षाओं तक और एक सितंबर से पहली से पांच कक्षाओं तक के स्कूलों को छात्र-छात्राओं के लिए खोलने पर विचार करने को कहा था । बता दे की पिछले दिनों सूचना विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों में नए सेशन शुरू करने की तैयारी की जाए. मीडिल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं. माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में भी जिन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोशन किया गया है, उनके एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाए ।

      इन नियमों के साथ खुले कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल

  • कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को टीचिंग कार्यों के लिए सप्ताह में 5 दिन, शनिवार व रविवार को छोड़कर बुलाया जाएगा.
  • स्कूल दो पालियों में खुलेंगे, जिसमें सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक.
  • दोनो ही पालियों में 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को सेक्शन वाइज बांटा जाएगा. इसमें छात्रों की कुल संख्या के अधिकतम 50 फीसदी ही एक पाली में कक्षाएं ले पाएंगे, जबकि शेष 50 फीसदी दूसरी पाली में सम्मिलित होंगे.
  • स्कूलों को परिसर में सैनेटाइजर, हैंडवाश, थर्मलस्कैनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर और फर्स्ट ऐड की व्यवस्था करनी होगी.
  • किसी स्टूडेंट, टीचर या स्टाफ में खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण होंगे तो उन्हें वापस भेज दिया जाएगा.
  • सभी स्टूडेंट, टीचर या स्टाफ को हैंडवॉश या सैनिटाईज करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा.
    स्कूल बस को हर दिन सैनेटाइज करना होगा.
  • कक्षाओं में छात्रों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ बैठने की अनुमति होगी.

हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, नागालैंड, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों ने अगस्त के पहले सप्ताह में स्कूल खोले जा चुके हैं. जबकि कुछ राज्यों ने जुलाई के अंत में भी उच्च कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोल दिया था ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *