यूपी: डीजे पर गाने को लेकर हुआ विवाद, गोली लगने से दूल्हे के भाई की मौत ।।
BREAKING उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

यूपी: डीजे पर गाने को लेकर हुआ विवाद, गोली लगने से दूल्हे के भाई की मौत ।।

100 Views

यूपी के गाजीपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां कासिमाबाद थाना इलाके के रसूलपुर गांव में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब बारात डीजे के रीमिक्स गानों के साथ दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची थी. डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में चली गोली से दूल्हे के चचेरे भाई की मौत हो गई । दरअसल, मामला मंगलवार रात का है, जब गाज़ीपुर के कासिमाबाद थाना इलाके के धरवार कलां गांव से मृतक रोशन यादव के चचेरे भाई की बारात स्थानीय थाना इलाके के बहादुरगंज कस्बा के पास रसूलपुर गांव में राजेंद्र यादव के घर गई थी । बारात बड़े ही धूमधाम से दरवाजे पर पहुंची जहां पर स्थानीय युवक गोलू यादव व दूल्हे के चचेरे भाई रोशन यादव के बीच डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गोलू यादव ने रोशन पर सीधे गोली चला दी और मौके से फरार हो गया । वहीं गोली लगने की वजह से रोशन गिर गया. गोली की आवाज सुनकर बारात में भगदड़ मच गई जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घराती-बाराती की मदद से गोली से घायल रोशन को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना के संबंध में जानकारी लेने खुद एसपी गाजीपुर डॉ. ओमप्रकाश सिंह जिला अस्पताल पहुंचे. गाज़ीपुर एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कासिमाबाद थाना इलाके रसूलपुर गांव में राजेंद्र यादव के घर बारात गई हुई थी जहां पर डीजे पर गाना बजाने को लेकर रोशन और गोलू यादव में विवाद हो गया. विवाद में रोशन यादव की गोली लगने से मौत हो गई. गोलू यादव नाम के शख्स ने गोली मारी है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *