यूपी टीईटी परीक्षा अब 23 जनवरी को होगी
उत्तर प्रदेश में टीईटी की परीक्षा अब 23 जनवरी को होगी। यह एग्जाम हाल ही में पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया था। नये शैड्यूल के मुताबिक प्रथम पाली में सुबह 10:00 से 12:30 के बीच प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। वहीं, दोपहर 2:30 से 5:00 बजे पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 12,91,628 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 8,73,553 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
बता दें कि 28 नवंबर को पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई थी। तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षार्थियों के साथ न्याय करने की बात कही थी। इस परीक्षा के लिए 2554 परीक्षा केंद्रों पर 21,65,181 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था। पेपर लीक मामले में पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। सीएम योगी ने कहा था कि इस मामले में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने संपत्ति जब्त करने की बात कही थी।