मौसम ने ली करवट, गर्मी के मौसम में सर्दी का अहसास, बारिश जारी
-लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट
-शुक्रवार को भी जारी रहेगी बरसात
-तेज हवा के साथ होगी बारिश
लखनऊ। चक्रवाती तूफान ताउते का असर उत्तर भारत के मौसम पर जारी है। लगातार बारिश के कारण तापमान में काफी गिरावट आ गई है। यूपी के कई हिस्सों में आज फिर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, कई इलाकों में आज भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश होगी।
मौसम विभाग ने बताया कि ताउते चक्रवाती तूफान और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। यूपी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चलने की आशंका जताई गई है। जिन जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की आशंका है वे जिले हैं- मेरठ, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर और सहारनपुर। इन जिलों में बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।