मेरठ में सपा का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने गिरफ्तार किया ,पुलिस से नोंकझोंक , हंगामा ।।
BREAKING मेरठ राष्ट्रीय

मेरठ में सपा का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने गिरफ्तार किया ,पुलिस से नोंकझोंक , हंगामा ।।

155 Views

केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में सोमवार को वेस्‍ट यूपी के कई जिलों में बड़े आंदोलन की तैयारी थी जिसके चलते सोमवार की सुबह से ही कई स्‍थानों पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया था.. सूचना थी कि कानून के विरोध में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और लोक दल के नेता धरना प्रदर्शन करेंगे बताते चलें कि पुलिस ने उन्हें पहले ही नजरबंद कर दिया गया था समाजवादी पार्टी और राष्‍ट्रीय लोकदल के नेताओं को घरों में नजरबंद कर दिया गया। मेरठ में बड़े प्रदर्शन के मद्देनजर भारी संख्‍या में पुलिसबल को तैनात भी किया गया था। कृषि कानून का चौतरफा विरोध किया जा रहा है। किसानों के साथ कई राजनीतिक दल भी समर्थन में आए हैं। जगह-जगह पुलिस ने सख्‍ती की हुई है।बताते चलें कि पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद भी आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कमिश्नरी पहुंचे जहां उन्होंने इस कानून के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया हालांकि मौके पर तैनात पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया वही इस हंगामे के बीच सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का-मुक्की भी देखने को मिली , समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह का कहना है कि पार्टी किसानों के समर्थन मे शांतिपूर्वक धरना दे रही थी पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और तितर-बितर कर दिया उन्होंने सरकार को तानाशाह सरकार बताया और कहा कि सरकार पुलिस के बल पर गुंडागर्दी कर रही है और यह एक अघोषित इमरजेंसी से कम नहीं है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *