मेरठ में सड़क पर खड़ी कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई ।देखते ही देखते आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया। कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी देर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र के बाउंड्री रोड की है ।जहां सड़क पर खड़ी होंडा सिटी कार में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है ।वहीं पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ।दमकल विभाग की गाड़ी को भी बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने उस काफी देर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। लेकिन अभी तक पुलिस कार मालिक को नहीं खोज सकी है। नाही आग लगने की सही वजह पता कर सकी है। हालांकि अचानक सड़क पर खड़ी कार में आग लगने से लोगों में दहशत का माहौल है।
96 Views