मेरठ में मनचले को किशोरी ने पुलिस का डंडा ले कर धुना
132 Views
-पुलिस का काम बालिका ने किया
-रोज कर रहा था मनचला पीछा
-शासन प्रशासन के तमाम प्रयास के बावजूद मनचलों का आतंक कायम
-बाइक व महंगी गाडि़यों से करते हैं युवतियों को आकर्षित
-मनचलों के नाम अरुण व शुभम, दोनों कंकरखेड़ा के निवासी
मेरठ। शासन प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद मनचलों का आंतक कायम है। लंबी महंगी गाडि़यों अथवा बाइक सवार इन मनचलों ने युवतियों का सड़क पर चलना दूभर कर दिया है। जिला पुलिस भले ही मनचलों पर लगाम न लगा पाई हो लेकिन आज एक बालिका ने वह कर दिखाया जो पुलिस को कहना चाहिये। सदर इलाके में बालिका ने मनचले को पकड़कर धुन दिया। वह बालिका से फोन नंबर मांग रहा था। मौके पर जमा भीड़ ने भी बालिका का पूरा साथ दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस से बालिका ने डंडा लेकर मनचले को सबक सिखाया। गंभीर बात यह है कि इन दिनों मनचलों के आतंक के चलते युवतियों का सड़क पर निकलना दूभर हो गया है। बाइक सवार युवक इन बालिकाओं का घर तक पीछा करने से बाज नहीं आते। कुछ लंबी महंगी गाड़ियां भी एक बार फिर से लड़कियों के स्कूल कालेज के इर्द गिर्द घूमती नजर आ रही हैं। आज सुबह यह घटना सदर थाना क्षेत्र के इलाके जौली शापिंग सेंटर के निकट हुई। उस वक्त सुबह होने के कारण मार्किट बंद था।