मेरठ में पेट्रोल पंप पर मारपीट ,पेट्रोल पंप कर्मचारी एक स्कूटी सवार को जमकर पीट रहे हैं। भारी हंगामे के बीच पुलिस भी मौके पर खड़ी है । और पुलिस के सामने ही पिटाई भी हो रही है। यह मामला मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम इलाके के एसआर पेट्रोल पंप का है । दरअसल पेट्रोल पंप पर कम पेट्रोल डालने को लेकर कर्मचारी और स्कूटी सवार में विवाद हो गया । जिसके बाद स्कूटी सवार ने जब आरोप लगाने शुरू किए तो पेट्रोल पंप कर्मचारी मारपीट पर उतर आए ।वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से दबंगों ने मारपीट की । वही पेट्रोल पंप कर्मचारी भी बदसलूकी का आरोप लगा रहे हैं। दोनों तरफ से जमकर हंगामा हुआ । मारपीट भी हुई । जिसके बाद कार्रवाई के लिए दोनों पक्षों ने तहरीर दे दी है। हालांकि अभी तक पुलिस ने इस मामले में किसी को भी हिरासत में नहीं लिया है ।।
88 Views