मेरठ में छह और लोगों में नये स्ट्रेन की पुष्टि, कुल पंद्रह लोग संक्रमित
कोरोना की रोकथाम को सरकारी अमला जी जान से जुटा है। ब्रिटेन से आये नये स्ट्रेन ने लेकिन विभाग व नागरिकों की पेशानी पर बल डाल दिये हैं। देश में नये स्ट्रेन के मामले अब तक करीब 100 का आंकड़ा छू चुके हैं। वहीं मेरठ में आज और छह लोगों में नये स्ट्रेन की पुष्टि होने के बाद यह संख्या बढ़कर 15 हो गयी है। आज पाये गये सभी संक्रमित लोग बलवंतनगर के हैं। उत्तर प्रदेश का संभवत मेरठ पहला ऐसा जिला है जहां कोरोना नये स्ट्रेन के मामले पाये गये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये हैं।