एसएसपी कार्यालय में तैनात एक दरोगा पर दबंगई और टीपी नगर पुलिस पर दरोगा के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को दर्जनों वकील एसएसपी कार्यालय पहुंचे। वकीलों ने दरोगा पर एक वकील के साथ मारपीट का आरोप लगाया। इसी के साथ दरोगा द्वारा वकील के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे को झूठा बताया।वकीलों ने पुलिस के इस रवैये को लेकर एसएसपी दफ्तर पर हंगामा भी किया । दरअसल, टीपी नगर के मुल्तान नगर निवासी नलिन भारद्वाज पेशे से अधिवक्ता हैं। नलिन ने बताया कि 12 दिसंबर की सुबह वह अपनी कार से निकल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपने पड़ोसी दरोगा ऋषिपाल से रास्ते में खड़ी उसकी कार हटाने के लिए कहा। आरोप है कि इसके बाद ऋषिपाल और उसके परिवार के लोगों ने नलिन पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने नलिन और उनके पिता की जमकर पिटाई की। जिसके चलते नलिन के पिता अब तक अस्पताल में भर्ती हैं। अधिवक्ता का आरोप है कि उन्होंने दरोगा के खिलाफ थाने में तहरीर दी। लेकिन, पुलिस ने उल्टा उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया। इसी के साथ अब उन पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित अधिवक्ता के साथ एसएसपी से मिलने पहुंचे वकीलों ने जनसुनवाई कर रहे एसपी क्राइम राम अरज के सामने आरोप लगाया कि आरोपी दरोगा पिछले 12 सालों से एसएसपी कार्यालय में ही जमा हुआ है। वकीलों की शिकायत सुनकर एसपी क्राइम ने मामले में जांच के बात कही है ।।
88 Views