बता दे की शामली शहर के झिंझाना नहर पटरी पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। जिसमें बाइक चला रहा पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसकी पत्नी भी आंशिक रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपती को 108 एम्बुलेंस से राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायल पति की गंभीर हालत के चलते उसे हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है , सोमवार की सुबह कैराना थाना क्षेत्र के गांव भुरा निवासी आलिम अपनी बाइक पर पत्नी जुलेखा को साथ लेकर किसी कार्य से शामली आ रहा था। बताया जाता है जैसे ही वह नगर के कोतवाली क्षेत्र के झिंझाना नहर पटरी पर पहुंचा तो सामने से आ रहे एक अज्ञात कार सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।।
108 Views