मेरठ के किठौर में पुजारी के साथ मारपीट कर मंदिर के दानपात्र से नकदी व अन्य सामान लूटा ।।
किठौर थाना क्षेत्र के फतेहपुर नारायण गांव में बाबा मोहन राम के मंदिर में पुजारी के साथ मारपीट कर दानपात्र व अन्य सामान लूट लिया।। आधी रात के करीब हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया है , ग्रामीणों के अनुसार गांव के पूर्वी छोर पर स्थित बाबा मोहनराम के मंदिर में बाबा गणेश दास लगभग 3 महीने से मंदिर के पास आश्रम में रह रहे है। सोमवार मध्य रात्रि लगभग 11:30 बजे तीन चोरों ने पुजारी के साथ मारपीट करते हुए गल्ले की चाबी छीनकर दानपात्र की नकदी, पुजारी के पास से 52 सो रुपए व गैस सिलेंडर लूट लिया हालांकि गैस सिलेंडर बरामद हो गया , बताया गया मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट होने पर पुजारी ने शोर मचाया जिसको सुनकर नजदीक ही खेत में पानी लगा रहे एक किसान ने एक बदमाश को पकड़ लिया। हालांकि बताया गया कि वह बदमाश उसके चंगुल से छूट कर भाग गया। बदमाश का पीछा करने पर गैस सिलेंडर व एक विद्युत विभाग की खंभे से उतारी हुई इंग्लेरण(लोहे की पत्ती) ईंख के खेत मे मिल गई। वहीं सुबह मंदिर में चोरी की घटना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद पुलिस थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुजारी ने घटना की तहरीर थाने में दी है। वही मंदिर में चोरी की घटना से ग्रामीणों में काफी रोष है ।।