मेरठ की सात सीटों पर इन 93 प्रत्याशियों ने ठोकी चुनावी ताल
- राज्यमंत्री दिनेश खटीक, विधायक सोमेंद्र व सतवीर आजमा रहे किस्मत
- पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर भी उतरे हैं एक बार फिर से मैदान में
- पूर्व विधायक अमित अग्रवाल व योगेश वर्मा लगे हैं धम खम के साथ
- आचार संहिता उल्लंघन पर कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
- युवा नेता कमल दत्त शर्मा पर भी पार्टी ने जताया भरोसा
मेरठ जिले की सात विधानसभा सीटों के लिये कल 93 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। इनमें प्रमुख रूप से राज्यमंत्री दिनेश खटीक, पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर, विधायक सोमेंद्र तोमर, सतवीर त्यागी, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल व योगेश वर्मा आदि शामिल हैं। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर शाहिद मंजूर, योगेश वर्मा, अमित अग्रवाल, सोमेंद्र तोमर, कमल दत्त शर्मा आदि के खिलाफ अभियोग भी पंजीकृत कराये गये हैं।
मेरठ जिलाधिकारी केबाला जी ने यह जानकारी सांझा की है।


