मुज़फ्फरनगर में हुई जोरदार बर्फ की बारिश, परिवार ने लिया मसूरी के स्नो फाल का आनंद ।।
देर रात से रुक-रुक कर हुई रिमझिम बारिश ने पूरा नजारा ही बदल दिया। बारिश के चलते लोग घरों से नही निकले, जिस कारण बाजार सूने पडे रहे। लोग सुबह से शाम तक घरों में बैठे हीटर या आग तापते रहे। कोहरे की धुंध व ठंडी हवाओं ने लोगों को कंपकपा कर रख दिया था। वहीं शनिवार की रात से आसमान में घिरे बादलों ने दिन भर जो रिमझिम फुहार की झड़ी लगाई, तो गलन और बढ़ गई। मौसम का पारा सरक कर नीचे आया और लोगों को ठंड से सिहरने पर मजबूर कर दिया। घरों में बुजुर्गों को भी सर्दी से काफी दिक्कतें पैदा हो गई हैं। गलन के चलते इंसान, तो इंसान जानवर भी ठंड से काफी परेशान दिखाई दिये। बरसात से जहां गेहूं व गन्ने की फसल को फायदा हुआ है। वहीं ठंडक बढ़ गई है ।।