मुज़फ्फरनगर में बैंक मैनेजर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, गंभीर घायल, मेरठ रैफर ।।
केनरा बैंक शौरम के शाखा प्रबंधक उस समय गम्भीर रूप से घायल हो गए जब वह बैंक के किसी कार्य से शाहपुर कस्बे में स्थित ब्रांच से शौरम वापस जा रहे थे । केनरा बैंक शौरम के शाखा प्रबंधक शशांक अग्रवाल मंगलवार को बैंक के किसी काम से शाहपुर कस्बे में आये थे, जब वह काम पूरा करके वापस ब्रांच शौरम जा रहे थे तो बुढ़ाना रोड़ पर पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शाखा प्रबंधक गम्भीर रूप से घायल हो गए तथा वाहन चालक मौका पाकर फरार हो गया। गम्भीर रूप से घायल शाखा प्रबंधक को उनके सहकर्मियों ने मेरठ के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली व फरार वाहन चालक की तलाश की परन्तु वाहन चालक पुलिस के हत्थे नही चढ़ा ।।