‘मिशन रोजगार’ के तहत सीएम योगी आज देंगे 436 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र
BREAKING उत्तर प्रदेश

‘मिशन रोजगार’ के तहत सीएम योगी आज देंगे 436 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

121 Views

 

 

लखनऊ। यूपी में मिशन रोजगार के तहत योगी सरकार युवाओं को लगातार रोजगार उपलब्ध करा रही है। इस मिशन के तहत आज माध्यमिक स्कूलों के 436 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिये जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद माध्यमिक विद्यालयों के 298 प्रवक्ताओं और 138 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। ये नियुक्ति पत्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वितरित किये जायेंगे।  इस मौके पर सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और राज्य मंत्री गुलाब देवी मौजूद रहेंगी।

बता दें कि यह कार्यक्रम योगी के पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आय़ोजित किया जा रहा है। दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त अध्यापकों से संवाद भी स्थापित करेंगे। उल्लेखनीय है कि यूपी सरकार ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मिशन रोजगार की शुरुआत की है। इसकी शुरुआत 5 दिसंबर को हुई थी। योगी सरकार ने इसके तहत 50 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्‍य तय किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *