मायावती का ऐलान-यूपी व उत्तराखंड में बसपा अपने बूते लड़ेंगी चुनाव
बसपा सुप्रीमो ने आज घोषणा की है कि अगले विधानसभा चुनाव यूपी व उत्तराखंड मेंं अकेले अपने दम पर लड़ेगी। वह किसी भी अन्य राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करेगी। इसी क्रम में मायावती ने प्रदेश सरकार से प्रदेश में सभी लोगों को फ्री टीका लगवाने की वकालत की है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार आने पर वह सभी को फ्री कोरोना वैक्सीन लगवायेंगी।
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मायावती और अखिलेश यादव की पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था। यह चुनाव उस वक्त लड़ा गया जब देश में मोदी लहर चल रही थी। इस गठबंधन का सीधा लाभ बसपा को मिला। 2014 के लोकसभा चुनाव में एक भी सीट न जीतने वाली बसपा के खाते में इस गठबंधन के सहारे दस सीट आ गई। इस बीच, कुछ समय पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी घोषणा कर चुके हैं कि अगले विधानसभा चुनाव वह अपने बूते ही लड़ेंगे। हालाकि उन्होंने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो स्थानीय छोटे दलों से जरूर समझौता किया जा सकता है।