मां से हुआ झगड़ा तो बेटे ने गोली मारकर की हत्या, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार ।।
- बुरी आदतों पर मां के टोकने से नाराज़ था आरोपी
- 150 सीसीटीवी कैमरों की हुई पड़ताल
- 400 लोगो से पूछताछ और 100 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी
- इतनी छापेमारी के बाद हुई गिरफ्तारी
दिल्ली : बता दे की दिल्ली पुलिस ने मुंडका इलाके में अपनी मां की हत्या करने के बाद पिछले 10 दिनों से फरार चल रहे आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम संदीप है जो पेशे से ड्राइवर है. संदीप ने 1 सितंबर को अपनी मां से झगड़ा होने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था । पिछले 10 दिनों से पुलिस की कई टीमें इस कलयुगी बेटे की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. जिसके बाद पुलिस को अब कामयाबी मिली और पुलिस ने आरोपी बेटे संदीप को गिरफ्तार कर लिया है । दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी संदीप बेहद शातिर था और लगातार अपनी छुपने की जगह बदल रहा था. पुलिस की आधा दर्जन टीमें लगातार इसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने इस दौरान करीब 400 लोगों से पूछताछ की और करीब 100 से ज़्यादा जगहों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि संदीप हर बार पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो जाता था. पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी इसकी मूवमेंट पर नज़र रख रखी थी. आखिरकर 10 दिनों बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा । पुलिस के मुताबिक आरोपी संदीप शराब पीने का आदी था और इसकी मां इसे इसकी बुरी आदतों के चलते टोका करती थी. इसी वजह से मां और बेटे में अक्सर झगड़ा होता था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक संदीप की पत्नी भी इसकी आदतों के चलते इसे छोड़कर अपनी बेटी के साथ मायके रहती थी. एक सितंबर को भी मां के टोकने के बाद इनके बीच झगड़ा हुआ और फिर इस कलयुगी बेटे ने मां की गर्दन पर गोली मारकर हत्या कर दी ।।