महिला हॉकी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, सेमीफाइनल में ली एंट्री, इतिहास रचा
BREAKING स्पोर्ट्स

महिला हॉकी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, सेमीफाइनल में ली एंट्री, इतिहास रचा

94 Views

पहले क्वार्टर में बराबर रहा मुकाबला 

दूसरे हाफ में शानदार रहा भारत का डिफेंस

टोक्यो। भारत ने महिला हॉकी के क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया है। भारत ने 22वें में गुरजीत कौर के गोल से मैच में जीत हासिल की। टीम इंडिया ने इस कड़े मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया। ये पहला मौका है जब भारत की महिला हॉकी टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची हैं।

बता दें कि कप्तान रानी रामपाल की अगुवाई में खेल रही भारत के लिए आज तीन बार की ओलंपिंक चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये मुकाबला आसान नहीं था। हर कोई इस मैच में इस बात को लेकर आश्वस्त था कि भारत के लिए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा। भारतीय महिला टीम ने इन सभी आशंकाओं को ध्वस्त करते हुए न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया का हराया बल्कि अब मेडल की उम्मीद भी बढ़ा दी हैं।

पहले क्वार्टर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में भारत की रक्षापंक्ति पर दबाव बनाने की भरपूर कोशिश की और मैच के दूसरे ही मिनट में भारतीय गोल पर अटैक किया लेकिन सविता ने उन्हें रोक लिया। भारत ने भी 9वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया और वंदना  कटारिया के पास को कप्तान रामपाल रानी ने डिफलेक्ट किया, लेकिन गेंद गोलपोस्ट पर जा लगी। पहला क्वार्टर समाप्त होने के तक दोनों ही टीम एक भी गोल नहीं कर पाईं और स्कोर 0-0 की बराबरी पर रहा।

तीसरे क्वॉर्टर में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ऊपर कई जोरदार हमले किए। उसे इस क्वार्टर में दो पेनल्टी कॉर्नर भी मिले हालांकि भारत के शानदार डिफेंस के आगे वो गोल करने में नाकाम रहा। तीसरे क्वार्टर के समाप्त होने के बाद भी टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बनाए रखी है।

आखिरी क्वार्टर में भी भारत के शानदार डिफेंस का ऑस्ट्रेलिया के पास कोई जवाब नहीं था। 51वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने गजब का बचाव करते हुए उसके प्रयास को नाकाम कर दिया। इसके बाद 52वें मिनट में सविता ने एक और अटैक का शानदार बचाव किया और अंत में भारत ने 1-0 से ये निर्णायक जीत हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *