महिला की साड़ी खींचने के आरोप में भाजपा सांसद रेखा वर्मा का रिश्तेदार गिरफ्तार
नामांकन को जाने के दौरान हुई थी साड़ी खींचने की घटना
ब्लाक प्रमुख चुनाव में सामने आयी अराजकता की तस्वीर
दस जुलाई की रात घोषित हो जायेंगे नतीजे
यूपी में कई जगह पर्चा भरने के दौरान मारपीट
लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव मुठमर्दी का जीता जागता उदाहरण बन चुका है। बीते दिवस ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान लखीमपुर में महिला की साड़ी खींचने की कोशिश की गई। बाकी लोग वहां न होते तो महिला को शर्मसार होने से कोई नहीं रोक सकता था। आज इस आरोप में भाजपा सांसद रेखा वर्मा के रिश्तेदार यश वर्मा को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
दरअसल, पसगवां में जब सपा उम्मीदवार रितु सिंह नामांकन भरने जा रही थी तो रास्ते में आरोप है कि भाजपा के लोगों ने उनकी महिला प्रस्तावक से बदसलूकी करते हुए साड़ी खींचने की कोशिश की। इस घटना के बाद विपक्ष ने सत्ताधारी भाजपा पर जमकर हमला बोला है। विपक्ष का आरोप है कि बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा का असली चरित्र इस घटना ने सबके सामने ला दिया है। आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया कि ”क्या चुनाव आयोग नाम की संस्था समाप्त हो चुकी है ? लखीमपुर खीरी में ब्लॉक प्रमुख की प्रस्तावक के साथ खुलेआम गुंडागर्दी की गई. ब्लॉक प्रमुख का चुनाव रद्द हो.”
बता दें कि यूपी में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन है। कल पर्चा भरने को लेकर बारी बवाल हुआ था। जमकर मारपीट हुई, गोलियां चली। अब हिंसा को लेकर विरोधी भाजपा पर हमला बोल रहे हैं। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 825 ब्लॉक प्रमुखों के लिए 10 जुलाई को वोटिंग होगी। 10 जुलाई को ही रात तक सारे नतीजे घोषित हो जाएंगे।