महिलाओं को दिखाया था धुएं से आजादी का सपना, सिलेंडर बना सजावट की वस्तु-वरुण गांधी
BREAKING उत्तर प्रदेश

महिलाओं को दिखाया था धुएं से आजादी का सपना, सिलेंडर बना सजावट की वस्तु-वरुण गांधी

137 Views

पिछले कुछ समय से भाजपा की राजनीति में साइड लाइन किये गये पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी लगातार पेट्रोलियम प्रोडक्ट की कीमतों में बेइंताशा हो रही वृद्दि को लेकर सरकार को घेर रहे हैं। बीते कुछ समय से वह लगातार जनता से जुड़ी ज्वलंत समस्याएं उठा रहे हैं। अब वह रसोई गैस (LPG) के बढ़ते दामों से गरीब जनता की बदहाली को लेकर केंद्र सरकार से सवाल करते नजर आ रहे हैं।

अपने नए ट्वीट में वरुण गांधी ने लिखा है कि ‘चूल्हे पर लकड़िया, जल रही हैं और लाल सिलेंडर सजावट की वस्तु बना हुआ है, गैस की पासबुक के पन्नों में महीनों से कोई एंट्री नहीं चढ़ी है. ये उन लाखों महिलाओं का दर्द है जिन्हें हमने ‘धुएं से आज़ादी’ का सपना दिखाया था. यह वही महिलाए हैं जिन्होंने हम पर सबसे अधिक भरोसा जताया था.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *