BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

मवाना में मोबिल आयल की दुकान में भीषण आग, बेटे व नौकर समेत तीन की मौत

Spread the love
159 Views
  • सुभाष चौक के निकट हुआ हादसा
  • आग से दुकान मालिक का बेटा व दो नौकरों की मौत
  • आग लगने के कारण कोचिंग सेंटर में फंसे बच्चे
  • कौशल्य कोचिंग सेंटर से बच्चों को निकालने की कवायद तेज
  • भीषण आग की चपेट में आने से कई झुलसे


मेरठ के मवाना तहसील क्षेत्र में मोबिल आयल की दुकान में लगी भीषण आग में दुकान मालिक का बेटा व दो नौकरों की बुरी तरह से जलने के कारण मौत हो गयी है। जबकि दुकान मालिक का दूसरा बेटा भी गंभीर रूप से झुलस गया है। जिस वक्त यह भीषण अग्निकांड हुआ जब बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में संचालित कौशल्य कोचिंग सेंटर में बच्चे स्टडी कर रहे थे। उन्हें किसी तरह सीढ़ी आदि लगाकर बचाया गया बावजूद इसके करीब चार छात्र भी झुलस गये हैं।

(विस्तार से देखिये -👇


मवाना के सुभाष चौक पर यह भीषण अग्निकांड सोमवार की सुबह हुआ। यहां सतीश कुमार की ए एस आयल कंपनी नाम से मोबिल आयल की दुकान है। आग के शुरूआती कारणों का अभी पता नहीं चला लेकिन आग की भयावता इतनी अधिक थी कि देखते ही देखते दुकान को आग ने अपने चपेट में ले लिया। फायर बिग्रेड को सूचना दी गई लेकिन वह आकर राहत कार्य शुरू कर पाती तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतको में सतीश कुमार का बेटा राजा, रोहित उर्फ कल्लू व शादाब बताये गये है। रोहित व शादाब वहां काम करते थे। जबकि सतीश का दूसरा बेटा निशांत भी बुरी तरह से झुलस गया है। इस अग्निकांड में विनीत द्वारा संचालित कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे चार बच्चे भी झुलस गये हैं। समय रहते यदि कौचिंग सेंटर के बच्चों को न निकाला जाता तो निश्चित रूप से यह बेहद बड़ा हादसा होगा।सूचना पाकर राज्यमंत्री दिनेश खटीक, जिलाधिकारी केबाला जी , एसएसपी प्रभाकर चौधरी आदि पहुंच गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *