पश्चिम बंगाल के भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में ममता बनर्जी ने भाजपा उम्मीदवार को 58 हजार से ज्यादा मत से पराजित कर दिया। ममता बनर्जी की इस बड़ी जीत पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि यह जीत ममता बनर्जी की नहीं बल्कि डर और भय के माहौल की है। मनोज तिवारी ने कहा कि ममता बनर्जी भले ही जीत गई हों, लेकिन उनको यह नहीं भूलना चाहिए कि कुछ महीनों पहले ही हुए विधानसभा चुनावों में जनता उनको नकार भी चुकी है।
पश्चिम बंगाल के भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में ममता बनर्जी ने बीजेपी उम्मीदवार को 58 हजार से ज्यादा मतों से मात दी। ममता बनर्जी की यह भवानीपुर विधानसभा से लगातार तीसरी बार जीत है। हालांकि इसी साल अप्रैल में ही महीने में हुए विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी नंदीग्राम से सुवेंदु अधिकारी से चुनाव हार गई थीं, लेकिन ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नियमों के हिसाब से अगर मंत्री या मुख्यमंत्री सदन का सदस्य नहीं है तो उसको शपथ लेने के 6 महीने के भीतर सदन का सदस्य होना जरूरी है और अगर ऐसा नहीं होता तो मंत्री या मुख्यमंत्री को अपना पद छोड़ना पड़ सकता है।