ममता दीदी जय श्री राम के नारे से चिढ़ती हैं-योगी
BREAKING राष्ट्रीय

ममता दीदी जय श्री राम के नारे से चिढ़ती हैं-योगी

Spread the love
238 Views

 

-पुरूलिया में जनसभा को संबोधित किया

-पहले लोग मंदिर नहीं जाते थे, अब दीदी भी जा  रही हैं- योगी

-भाजपा के लिये बंगाल का चुनाव बना प्रतिष्ठा का सवाल

 

 पश्चिम बंगाल। आज प्रदेश में भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है। रैलियों के जरिये भाजपा बंगाल में अपनी पैठ जमाने की कोशिश कर रही है। पार्टी ने अपने सभी धुरंधर को चुनाव मैदान में उतार दिया है। यूपी के फायर ब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरूलिया में आयोजित जनसभा में सीधा ममता बनर्जी पर निशाना साधा। योगी ने कहा कि दीदी जय श्री राम के नारे से चिढ़ती हैं।

योगी ने पुराने दिनों को याद दिलाते हुए कहा कि 2019 में  जब वह यहां आये थे उनका हेलीकाप्टर नहीं उतरने दिया गया था। झारखंड में हेलीकाप्टर उतार कर 35km सड़क मार्ग से आना पड़ा था। तब ही तय किया था कि चुनाव प्रचार का शुभारंभ भी पुरूलिया से ही करूंगा। योगी ने कहा कि ममता दीदी जय श्री राम के नारे से बहुत चिढ़ती हैं। वह यहां आये तो जय श्री राम के नारे से उनका अभिवादन हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *