भारी गिरावट पर खुला बाजार, सेंसेक्स 600 अंक फिसलकर 71 हजार के नीचे, निफ्टी टूटा
बिजनेस​

भारी गिरावट पर खुला बाजार, सेंसेक्स 600 अंक फिसलकर 71 हजार के नीचे, निफ्टी टूटा

Spread the love
198 Views

शेयर बाजार की ओपनिंग आज जोरदार गिरावट के साथ हुई है और ग्लोबल बाजारों की गिरावट का असर घरेलू बाजारों पर आ गया है. कल अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त गिरावट रही और सुबह एशियाई बाजार भी ज्यादातर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. यूएस मार्केट की गिरावट का असर आईटी स्टॉक्स पर आ चुका है और ये सेक्टर 2 फीसदी टूटा है । बीएसई का सेंसेक्स 519.94 अंकों या 0.73 फीसदी की जोरदार गिरावट के साथ 71,035 के लेवल पर ओपन हुआ है. एनएसई का निफ्टी 165.10 पॉइंट्स या 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 21,578 के लेवल पर खुला है. बाजार खुलते ही निफ्टी 180 अंक नीचे आ चुका था और सेंसेक्स तुरंत 71,000 के लेवल को तोड़ चुका है । बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर बैंक निफ्टी करीब 600 अंक टूट चुका है और 45,000 के अहम लेवल को तोड़ चुका है. बैंक निफ्टी इस समय 592 अंक फिसलकर यानी 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 44910 के लेवल पर दिखाई दे रहा है. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है । सेंसेक्स-निफ्टी का टॉप लूजर आज विप्रो है जो 2.50 फीसदी टूटा है. वहीं दोनों ही इंडाइसेज में आईटी शेयर सबसे ज्यादा टूटे हैं. इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक के शेयर आज सेंसेक्स और निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर बने हुए हैं ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *