बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार, शाहनवाज हुसैन को उद्योग, संजय को जल संसाधन
BREAKING राष्ट्रीय

बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार, शाहनवाज हुसैन को उद्योग, संजय को जल संसाधन

78 Views

 

बिहार।  प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। साथ ही सभी को उनके विभाग का दायित्व भी सौंप दिया गया है। भाजपा की तरफ से विधान परिषद सदस्य शाहनवाज हुसैन को मंत्री बनाने के बाद अब उन्हें उद्योग विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संजय झा को जल संसाधन और सूचना-जनसंपर्क, तो वहीं सम्राट चौधरी को पंचायती राज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मंत्रिमंडल का जिस तरह बंटवारा किया गया है उसके मुताबिक श्रवण कुमार एकबार फिर ग्रामीण विकास विभाग का काम संभालेंगे। मदन सहनी को समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई, जबकि प्रमोद कुमार को गन्ना विभाग व विधि मंत्रालय, संजय कुमार झा को जल संसाधन विभाग व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, लेशी सिंह को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और सम्राट चौधरी को पंचायती राज का जिम्मा दिया गया है। नीरज कुमार बबलू को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, सुबास सिंह को सहकारिता और नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग जैसे अहम विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह पुलिस अधिकारी रहे सुनील कुमार को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, सुमित कुमार सिंह को विज्ञान एवं प्रावैधिकी, नारायण प्रसाद को पर्यटन, जयंत राज को ग्रामीण कार्य, आलोक रंजन को कला, संस्कृति और युवा मंत्रालय, जमां खान को अल्पसंख्यक कल्याण और जनक राम को खान एवं भूतत्व मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *