बाइक बोट :महाघोटालेबाज बीएन तिवारी के बाद लोकेंद्र का घर भी कुर्क, भूदेव के नोटिस चस्पा
साढ़े चार हजार करोड़ रुपये के बाइक बोट घोटाले के मास्टर माइंड बीएन तिवारी के घर की कुर्की के बाद ईओडब्ल्यू की मेरठ इकाई ने एक औऱ एडिशनल डायरेक्टर व पचास हजार रुपये के इनामी लोकेंद्र के घर की भी कुर्की कर ली है। बुलंदशहर निवासी लोकेंद्र बाइक बोट की संचालक कंपनी गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स कंपनी में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर कार्यरत था। एक अन्य एडिशनल डायरेक्टर भूदेव के घर पर भी कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया लेकिन वहां पता चला कि भूदेव किराये पर रह रहा था।बीते दिवस ईओडब्ल्यू की मेरठ इकाई ने लखनऊ गौमतीनगर स्थित बीएन तिवारी के घर पर स्थानीय पुलिस की मदद से कुर्की की थी। दो साल से लगातार फरार चल रहे बीएन तिवारी, संजय भाटी की पत्नी दीप्ति बहल, लोकेंद्र व भूदेव पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित है। गिरफ्तारी न होने पर कुर्की की यह कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि करीब दो साल पहले गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर कंपनी ने बाइक बोट नाम से बेहद लुभावनी स्कीम लांच की थी। इसमें निवेशक को करीब 61 हजार रुपये कंपनी को देने थे जिसकी एवज में कंपनी ओला व उबेर की तर्ज पर बाइक सड़क पर उतारती। बदले में हर माह करीब दस हजार रुपये निवेशक को मिलने थे। ईओडब्ल्यू के अपर पुलिस अधीक्षक रामसुरेश यादव ने आज लोकेंद्र के घर की कुर्की की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम कलाखुरी थाना जहांगीरपुर, जिला बुलंदशहर निवासी लोकेंद्र कंपनी में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर कार्यरत था। लोकेंद्र ने भोले भाले लोगों को अपनी बातों में फंसा कर करोड़ों रुपये कंपनी में जमा कराये थे। आज अपर पुलिस अधीक्षक राम सुरेश यादव के निर्देशन में निरीक्षक नीतू राणा के साथ अशोक कुमार की टीम ने लोकेंद्र के घर जाकर कुर्की की।
उधर, एडिशनल डायरेक्टर भूदेव पुत्र अमर सिंह निवासी वाहलिमपुरा पन्नी नगर बुलंदशहर के पते पर धारा 82 की कार्यवाही चस्पा की गई है। बताया गया कि वह यहां किराये पर रहता था। भूदेव भी पचास हजार रुपये का इनामी है। उसकी भी धरपकड़ के प्रयास जारी हैं। ईओडब्लूय की मेरठ इकाई द्वारा किये जा रहे प्रयासों से बाइक बोट निवेशकों को उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है। बता दें कि बड़ी संख्या में दादरी स्थित कंपनी के कार्यालय पर लोग धरनारत हैं।