बरेली से कलियर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर खाई मे गिरी , 4 लोगों की मौत ।
बिजनौर

बरेली से कलियर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर खाई मे गिरी , 4 लोगों की मौत ।

112 Views

आपको बता दे की बीती रात लगभग 11.40 बजे थाना नहटौर क्षेत्रान्तर्गत रिलायन्स पैट्रोल पम्प के पास एक कार आई टुअन्टी नं0 यूपी 53 बीसी 1774 अनियन्त्रित होकर खाई में गिर गई जिससे कार सवार हनीफ उर्फ बब्लु (40वर्ष) पुत्र नबाब दुल्ला निवासी रवडी टोला पुराना शहर थाना बारदरी जिला बरेली घायल हो गया तथा तनवीर ( 35 वर्ष )पुत्र जहाॅगीर , छोटूं ( 33 वर्ष) पुत्र नियामत , राजू उम्र (48) वर्ष पुत्र अया खाॅ , इस्कार ( 30 वर्ष) पुत्र अबरार निवासीगण रवडी टोला पुराना शहर थाना बारदरी जिला बरेली की मोके पर ही मौत हो गयी! जबकि घायल को सीएचसी नहटौर ले जाया गया है! घटना से नगर मे सनसनी फ़ैल गईं ! पुलिस ने कार को जेसीबी से निकलवाया ! सभी कार सवार बरेली से कलियर के लिये जा रहे थे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *