बंद फाटक पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आने से कंकरखेड़ा के व्यापारी की मौत
बंद फाटक स्कूटी से पार करने की कर रहे थे कोशिश
तभी हरिद्वार मेल आ गयी, चपेट में लिया
जरा ही जल्दबाजी में धोना पड़ा जान से हाथ
मेरठ। नटराज फ्लाई ओवर के नीचे बंद फाटक से स्कूटी निकालना एक व्यापारी को भारी पड़ गया। हरिद्वार मेल स्कूटी व व्यापारी को रौंदते हुए आगे निकल गयी।
पुलिस ने मृतक की पहचान महेश चंद जैन पुत्र तिलोक चंद जैन निवासी कंकरखेड़ा शिवलोक पुरी के रूप में की है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव मोर्चरी के लिए भेज दिया है। कंकरखेड़ा के बर्तन व्यापारी महेश चंद जैन को शायद ही यह अंदाजा होगा कि जिस फाटक को वह पार कर रहे हैं, आज वही उनकी मौत का कारण बन जाएगा। फाटक बंद होने के बावजूद उन्होंने जल्दबाजी करते हुए नीचे से स्कूटी निकालनी चाही, तभी धड़धड़ाते हुए ट्रेन आ गई और वह स्कूटी समेत उसकी चपेट में आ गये।