आपको बता दे की उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 19 मार्च को अपने 4 साल पूरे करने जा रही है, लेकिन उससे पहले योगी कैबिनेट का दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार होना है. सत्ता के गलियारों में चर्चा है कि फरवरी के पहले हफ्ते में ही यह मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. दरअसल, प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा तब शुरू हुई जब पूर्व नौकरशाह और पीएम मोदी के करीबी एके शर्मा ने बीजेपी की सदस्यता ली फिर वह एमएलसी बन गए. उसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार होगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे पर मंत्री समूह के साथ उनकी बैठक के बाद इसे और बल मिल गया है. फरवरी के पहले हफ्ते में मंत्रिमंडल विस्तार के पीछे कई वजहे बताई जा रही हैं ।।