फटी जीन्स पहन कर बड़े बाप का बेटा समझने वाले बयान पर तीरथ सिंह घिरे
BREAKING राष्ट्रीय

फटी जीन्स पहन कर बड़े बाप का बेटा समझने वाले बयान पर तीरथ सिंह घिरे

Spread the love
130 Views

 

-फटी जीन्स पहनकर बड़े बाप का बेटा समझते हैं- तीरथ सिंह

-क्या ई रानी की बेटियां रामदेव की संस्कारी जीन्स पहनती हैं- अलका

-सांसद महुआ मोइत्रा ने बतायी बेहूदा सोच

 

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का एक बयान उनके गले की फांस बन गया है। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि संस्कारों के अभाव में युवा अजीबोगरीब फैशन करने लगे हैं। घुटनों पर फटी जींस पहनकर खुद को बड़े बाप का बेटा समझते हैं। उनके इस बयान पर राजनीतिक हलके में खासा हंगामा है। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने तीरथ सिंह रावत पर सीधा निशाना साधते हुए उनकी सोच पर हमला किया है।

महुआ मोइत्रा ने ट्विटर कर लिखा है कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री कहते हैं कि जब नीचे देखा तो गम बूट थे और ऊपर देखा तो… एनजीओ चलाती हो और घुटने फटे दिखते हैं ? CM साहब, जब आपको देखा तो ऊपर नीचे आगे पीछे हमें सिर्फ बेशर्म बेहूदा आदमी दिखता है। राज्य चलाते हो और दिमाग फटे दिखते हो। वहीं,  कांग्रेस सांसद अल्का लांबा ने कहा कि लगता है ई-रानी की बेटियां कभी फटी जीन्स नहीं पहनती होगीं। वे पूरी तरह संस्कारी होंगी, कभी मन भी किया तो लाला रामदेव देव की कम फटी संस्कारी जीन्स ही पहनती होगीं।  वहीं शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी तीरथ सिंह रावत के बयान की निंदा की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “देश की संस्कृति और संस्कार पर उन पुरुषों से फर्क पड़ता है, जो महिलाओं और उनके कपड़ों को जज करते हैं.” प्रियंका ने आगे कहा, ‘सोच बदलो मुख्यमंत्री जी, तभी देश बदलेगा.’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *