प्रदेश नहीं, पूरे देश में हो शराबबंदी- उमा भारती
BREAKING राष्ट्रीय

प्रदेश नहीं, पूरे देश में हो शराबबंदी- उमा भारती

142 Views

 

शराब बंदी के खिलाफ एकाएक ही भाजपा नेता उमा भारती मुखर हो गयी है। मध्य प्रदेश में शराबबंदी की वकालत के बाद उन्होंने देश भर में इसकी बंदी की बात की है। उनका मानना है कि शराब की  ब्रिकी देश भर में रोकी जानी चाहिये। इस मामले में धैर्य के साथ योजना बनाकर काम किया जाना चाहिए। उन्होंने इस बारे में ट्वीट भी किया है।

उमा भारती ने कहा कि कुछ प्रदेशों में शराबबंदी हो चुकी है और वह ये  भी अच्छे से जानती हैं कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ऐसा ही चाहते हैं। उमाभारती ने गुरुवार को भी एक के बाद एक आठ ट्वीट कर शराबबंदी की वकालत की है। उन्होंने ट्वीट  किया कि बिहार राज्य में नीतीश कुमार की लगातार जीत इस बात को साबित करती है कि शराबबंदी की वजह से महिलाओं का एक तरफ वोट उन्हें मिलता रहा है।

उमा भारती ने लिखा था, “शराबबंदी कहीं से भी घाटे का सौदा नहीं है शराब बंदी से राजस्व को हुई क्षति को कहीं से भी पूरा किया जा सकता है किंतु शराब के नशे में बलात्कार, हत्याएं, दुर्घटनाएं छोटी बालिकाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं भयावह हैं तथा देश एवं समाज के लिए कलंक है.” पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा था मध्य प्रदेश में शराब की दुकानों की संख्या बढ़ाने के बारे में सरकार ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है शिवराज सिंह चौहान का यह वक्तव्य अभिनंदनीय है।

 

Previous Post

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *