मेरठ। पेट्रोल व डीजल के दामों में आज दूसरे दिन भी बढ़ोतरी जारी रही। आज डीजल की कीमत में 25 से 30 पैसे तो पेट्रोल की कीमत भी 27 से 29 पैसे तक बढ़ी है। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। दिल्ली में पेट्रोल 87 रुपये के पार पहुंच गया है।
कल और आज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। इससे दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 87 रुपये के पार पहुंच गई है। बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 87.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
बता दें कि इससे पहले, गत 5 फरवरी को पेट्रोल और डीजल के दामों में 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। इस साल अभी तक पेट्रोल 3.89 रुपये और डीजल 3.86 रुपये महंगा हो चुका है। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 60 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गई है, जो पिछले एक साल में सबसे अधिक है।