यूपी के पूर्व सीएम और राज्यपाल रह चुके कल्याण सिंह की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है. लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में भर्ती कल्याण सिंह को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है । एसजीपीजीआई अस्पताल ने गुरुवार को जारी बुलेटिन में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है. उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है. विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं । विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने गुरुवार शाम अस्पताल जाकर कल्याण सिंह का हाल लिया. उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल में जाकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री कल्याण सिंह जी के कुशल क्षेम की जानकारी प्राप्त की ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं । गौरतलब है कि 89 वर्षीय कल्याण सिंह को पिछली चार जुलाई को संक्रमण और हल्की बेहोशी की वजह से एसजीपीजीआई अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका इलाज डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में किया जा रहा था ।।
122 Views