पूर्व आईपीएस अभिषेक दीक्षित विजिलेंस जांच में दोषी पाये गये
लखनऊ। पूर्व आईपीएस अभिषेक दीक्षित की परेशानी बढ़ गई हैं। भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के लिये विजिलेंस जांच में दोषी पाया गया है। पूर्व एसएसपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश करते हुए विजिलेंस ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है।
ये आरोप हैं एसएसपी पर
प्रयागराज के एसएसपी रहे अभिषेक दीक्षित पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। एक बड़ा आरोप यह है कि तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी अभिषेक दीक्षित थानों में तैनाती के लिए लेनदेन करते थे। उन्होंने प्रशासनिक आधार पर ट्रांसफर किये गए, अपने स्टेनो को बैकडेट में छुट्टी देकर बचाने की कोशिश की। अभिषेक पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप है। दरअसल, ऐसी तमाम शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौ सितम्बर को उन्हें सस्पेंड करते हुए विजिलेंस जांच के आदेश दिये थे। हालांकि थानों में पोस्टिंग के लिए लेनदेन के आरोपों के संबंध में विजिलेंस को साक्ष्य नहीं मिल सके.