पीएम के कटाक्ष पर राहुल गांधी का पलटवार, बोले- ‘Crony-जीवी’ है जो देश बेच रहा है वो
BREAKING दिल्ली-एनसीआर राष्ट्रीय

पीएम के कटाक्ष पर राहुल गांधी का पलटवार, बोले- ‘Crony-जीवी’ है जो देश बेच रहा है वो

108 Views

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में ‘आंदोलनजीवी’ वाले बयान पर विपक्ष हमलावर है। अब राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। हालांकि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री का नाम नहीं लिया है लेकिन साफ समझा जा रहा है कि यह निशाना किस पर है। राहुल ने ‘Crony-जीवी’  शब्द का इस्तेमाल किया है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में #PSU_PSB_Sale का भी इस्तेमाल किया।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”Crony-जीवी है जो देश बेच रहा है वो। #PSU_PSB_Sale” । दरअसल, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि देश में एक नई जमात आ गई है, जिसका नाम ‘आंदोलनजीवी’ है। ‘आंदोलनजीवी’ को परजीवी बताते हुए उन्होंने कहा था कि  यह लोग खुद का आंदोलन खड़ा नहीं कर पाते इसलिए दूसरों के आंदोलन में जाकर बैठ जाते हैं।

आइये बताते हैं क्या है Crony-जीवी का क्या अर्थ 
क्रोनी शब्द का शाब्दिक अर्थ है मित्र। दरअसल, अर्थव्यवस्था में पूंजीवाद को बढ़ावा देने वालों के लिए क्रोनी कैपिटिलिस्ट शब्द का प्रयोग किया जाता है। आसान भाषा यदि कहा जाये तो कुछ ऐसे बड़े उद्योगपतियों और राजनेताओं का गिरोह जो एक दूसरे को फायदा पहुंचाने के लिए काम करता है। राहुल से पहले अखिलेश यादव इस बयान पर नया शब्द लेकर आये चंदाजीवी। अखिलेश ने कहा कि  ”अब जो घर घर जाकर चंदा ले रहे हैं, क्या वे चंदाजीवी संगठन के सदस्य नहीं है”? सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार कहती है कि ”कानून किसानों के लिये है, और जब किसान ये कानून नहीं चाहते तो, इसे वापस क्यों नहीं लिया जा रहा है”.।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *