68 Views
कोलकाता। कोलकाता में सौ ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार की गयी भाजपा नेता पामेला गोस्वामी को आज कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पामेला ने कहा कि उसे साजिश के तहत फंसाया गया है। इस सपूर्ण प्रकरण की जांच सीआईडी द्वारा की जानी चाहिये। इस दौरान उसने भाजपा के वरिष्ठ नेता कैला विजयवर्गीय के करीबी विजय सिंह की गिरफ्तारी की मांग की। विजय की गिरफ्तारी की मांग क्यों की गई है यह अभी रहस्यमय है।