BREAKING उत्तर प्रदेश

पांच लाख वोट और मिलते तो यूपी में बन जाती समाजवादी पार्टी की सरकार

Spread the love
126 Views

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की धमाकेदार एंट्री हुई है। बावजूद इसके समाजवादी पार्टी ने बेहद चौंकाने वाले आंकड़े पेश कर सभी को हैरत में डाल दिया है। सपा का कहना है कि यदि पांच लाख और वोट उन्हें मिल जाते तो सरकार सपा की बनती।

सपा के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में सपा को 2.9 करोड़ वोट मिले हैं। महज 5 लाख वोट और मिलते तो यूपी में हमारी सरकार बनती ! सपा ने लिखा कि पूर्ण समर्पण के साथ जनता की सेवा कर संघर्ष के रास्ते चलते रहेंगे समाजवादी.

उधर, इससे पूर्व सपा की सीटें बढ़ने और मत प्रतिशत में इजाफा होने पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। ‘उत्तर प्रदेश की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी करने और मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद। भाजपा की सीटों में यह कमी निरंतर जारी रहेगी। आधा से अधिक भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में दूर हो जाएगा. जनहित का संघर्ष जीतेगा.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *