पटाखों के अवैध कारोबार में शामिल 2 शख्स गिरफ्तार, 423 किलो पटाखे बरामद : दिल्ली
दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ की टीम ने अवैध पटाखों के कारोबार में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने लगभग 423 किलो पटाखे बरामद किए हैं. दिल्ली पुलिस अवैध रूप से पटाखों का काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी ईश सिंघल के मुताबिक कुल 423 किलो पटाखे बरामद किए गए हैं. जिनमें से 414 किलो अवैध पटाखे ख्याला इलाके से बरामद किए गए हैं जबकि 9 किलो अलीपुर इलाके से बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक अवैध पटाखों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में से एक कारोबारी पहले भी अवैध पटाखे बेचने के मामले में पकड़ा जा चुका है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि जिन पटाखा कारोबारियों को परमानेंट और टेम्परेरी लाइसेंस जारी किए गए हैं, वही पटाखे का कारोबार कर सकते हैं. अवैध पटाखों की धरपकड़ को लेकर सभी जिला पुलिस मुख्यालयों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस हर जिले में अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान चला रही है. अवैध पटाखों की धरपकड़ की जा रही है. हालांकि गुरुवार को जिस तरह से दिल्ली में पटाखों पर 7 नवंबर से प्रतिबंध लगा दिया गया है, उस पर दिल्ली पुलिस अब तक कुछ नहीं कह रही है ।।