नौचंदी मेले में मैथिली ठाकुर ने बांधा समा
उत्तर प्रदेश मेरठ

नौचंदी मेले में मैथिली ठाकुर ने बांधा समा

Spread the love
175 Views

लोकगीत, भजन गायिका मैथिली ठाकुर ने आज नौचंदी मेले के पटेल मंडप में प्रस्तुति देती हुए समा बांध दिया। एक के बाद एक कई गीत पेश कर मैथिली ने सभी को आश्चर्य चकित व मंत्र मुग्ध कर दिया। नौचंदी मेला आयोजन समिति की ओर से उन्हें आमंत्रित किया गया था। मैथिली ने नौचंदी मेले में अपने कार्यक्रम को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर भी जारी कर दर्शकों को आमंत्रित किया था।

मैथिली ठाकुर गायिका हैं। वह मैथिली और भोजपुरी गाने गाती हैं, जिसमें छठ गीत और कजरी शामिल हैं। वह अन्य राज्यों से कई तरह के बॉलीवुड कवर और अन्य पारंपरिक लोक संगीत भी गाती हैं। मैथिली ठाकुर भोजपुरी व लोकगीतों में नाम कमा रही हैं। बहुत कम उम्र में शास्त्रीय संगीत की जानकारी लेकर आज वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। उन्होंने शिव तांडव, छोटी सी मेरी पार्वती जैसे कई भजन गाए हैं। 2017 में उनके करियर की शुरुआत हुई। रियलिटी शो राइजिंग स्टार सीजन-1 में भाग लिया। मैथिली शो की पहली फाइनलिस्ट थीं, जिन्होंने ओम नम शिवाय: गाया और सीधा फाइनल में पहुंच गईं, लेकिन तब वह सिर्फ दो वोटों से हारकर विजेता बनने से चूक गईं और उन्हें उपविजेता घोषित किया गया था।

आज पटेल मंडप में मैथिली ठाकुर ने कई गीत पेश किये। देखिये एक झलक

मेरठ नौचंदी मेले में प्रस्तुति देते हुए मैथिली ठाकुर। वीडियो फर्स्ट बाइट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *