नोएडा में नकली नोट छापने वाले 3 लोग गिरफ्तार ।।
नोएडा में नकली नोट छापने वाले 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इनके पास से पुलिस ने कंप्यूटर , प्रिंटर , नकली नोट बनाने में इस्तेमाल होने वाले कागज और कुछ चीजें जप्त किया है , नोएडा के थाना फेज 3 पुलिस को कुछ लोगों के पास नकली नोट होने की सूचना मिली थी इसके बाद पुलिस हरकत में आई और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया , कुछ उसके पास से कुछ नकली नोट बरामद किए गए । पूछताछ के बाद रजनीश ने बताया कि वह अपने साथी रामप्रताप और सुजीत के साथ मिलकर नकली नोट छपता है तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने ₹29900 के नकली नोट बरामद किए हैं । मुकदमा पंजीकृत करके तीनों लोगों को जेल भेजा जा चुका है ।।