नोएडा में तैनात कलंजरी निवासी सिपाही की सड़क हादसे में मौत
नोएडा। बिसरख थाना क्षेत्र में जानी थाना क्षेत्र के कलंजरी गांव निवासी एक सिपाही की एक सडक दुर्घटना में मौत हो गयी। सिपाही का नाम विकास सांगवान पुत्र अजयवीर सांगवान है। दरअसल, कलंजरी गांव निवासी विकास सांगवान 2016 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ था। विकास सांगवान की आजकल पोस्टिंग नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में चल रही थी। विकास मंगलवार की देर शाम को डयूटी पर तैनात था कि उसे एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जानकारी पाकर पुलिस व उसके साथी उसे उपचार के लिये अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही सिपाही की मृत्यु हो गयी। सिपाही विकास की मौत की सूचना जैसे ही उसके परिवारजनों को लगी तो कोहराम मच गया। सिपाही की मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है।