नागपुर में चिकन देने से किया मना तो ढाबे में लगा दी आग, नशे में धुत थे आरोपी ।।
खास खबर देश-विदेश

नागपुर में चिकन देने से किया मना तो ढाबे में लगा दी आग, नशे में धुत थे आरोपी ।।

Spread the love
159 Views

महाराष्ट्र के नागपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां देर रात नशे में धुत कुछ लोगों ने ढाबे को आग के हवाले कर दिया. ढाबे वाले शख्स की गलती सिर्फ इतनी थी, उसने नशे में धुत लोगों को चिकन देने से मना कर दिया था, क्योंकि ढाबे में चिकन खत्म हो चुका था. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । दरअसल, ये पूरा मामला नागपुर के बेलतरोडी इलाके का है. जहां रविवार देर रात सड़क किनारे एक ढाबे पर 29 वर्षीय शंकर तायडे और 19 वर्षीय सागर पटेल खाना खाने पहुंचे थे. दोनों ने ढाबा मालिक से चिकन का ऑर्डर किया, लेकिन रात के 1 बज रहे थे और ढाबे में चिकन खत्म हो गया था. जिसके चलते मालिक ने दोनों से चिकन ना मिल पाने की बात कही ।आरोप है कि ढाबा मालिक से चिकन खत्म की बात सुनते ही शंकर और सागर भड़क उठे और दोनों ने ढाबे में आग लगा दी. हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन ढाबे को खासा नुकसान हुआ है । फिलहाल, इस घटना के बाद ढाबा मालिक की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें थाने ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *