नशे में दोस्त को पत्नी सौंपी, फिर बोल दिया तलाक तलाक और तलाक
87 Views
मेरठ के सरूरपुर थाना इलाके की घटना
महिला ने मायके वालों को दी जानकारी
पुलिस ने मेडिकल जांच के लिये महिला को भेजा
आरोपी पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज
मेरठ। सरूरपुर थाना इलाके में एक विवाहिता ने यह आरोप लगा कर सनसनी फैला दी है कि उसके पति ने अपने दोस्त से उसका रेप कराया। इसके बाद तलाक तलाक तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने मायके वालों संग थाने पहुंचकर इस आशय की शिकायत की है। आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 15 वर्ष पूर्व हर्रा निवासी युवक से हुई थी। मंगलवार को पति नशे में अपने एक साथी को लेकर घर पहुंचा था।
(यह भी देखिये –https://www.youtube.com/watch?v=Suz1ucZlk8U)
वहीं सीओ सरधना आरपी शाही का कहना है कि पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।