दिल्ली: रोहिणी में मुठभेड़, 2 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार ।।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच मंगलवार सुबह एनकाउंटर हुआ. इस दौरान 2 लाख का इनामी बदमाश अपने साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. रोहिणी इलाके में एनकाउंटर के दौरान कई राउंड गोलियां चलीं. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए बदमाश ने क्राइम ब्रांच के एक इंस्पेक्टर पर फायरिंग कर हत्या की कोशिश की थी.दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह रोहिणी इलाके में दो बदमाशों के साथ स्पेशल सेल की मुठभेड़ हुई. इस दौरान रुपेंद्र नाम के बदमाश को पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस ने रुपेंद्र पर 2 लाख रुपये का इनाम रखा था और मर्डर, किडनैपिंग और पुलिस पार्टी पर फायरिंग के कई मामले दर्ज हैं.रुपेंद्र के अलावा पुलिस ने अमित को भी गिरफ्तार किया है. अमित पर मर्डर और मर्डर की कोशिश का आरोप है. इस दौरान असलहे बरामद किया गया. फिलहाल, दोनों बदमाशों रुपेंद्र और अमित से स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है ।।