दिल्ली में चोर समझकर गाड़ी में बैठाया, फिर पीट-पीटकर मारा, 2 लोग गिरफ्तार ।।
दिल्ली की सोनिया विहार पुलिस ने कत्ल के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि पकड़ में आए दोनों आरोपियों ने चोरी के शक के आरोप में एक व्यक्ति को इस बुरी तरीके से मारा कि उसकी मौत हो गई. उसके बाद आरोपियों ने शव को एक खाली इलाके में फेंक दिया और उसके कपड़े दूसरी जगह पर फेंक दिए ताकि उसकी पहचान ना हो सके. बाद में आरोपी घटनास्थल से अपनी गाड़ी से भाग निकले । पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रवीण और मनजीत हैं. पुलिस के अनुसार 26 दिसंबर की सुबह तकरीबन 7 बजे के आसपास एक अनजान शख्स ने सोनिया विहार थाने में फोन किया और बताया कि मिलन गार्डन इलाके के पास सुनसान जगह पर एक शख्स घायल हालत में पड़ा है. पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची और पीड़ित को पास के हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में तुरंत कत्ल का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी । केस की जांच कर रही पुलिस को ना तो मौके से और ना आसपास से ही कोई भी ऐसा सुराग मिला जिससे वह पीड़ित की पहचान कर सके. पीड़ित के कपड़े वारदात की जगह से करीब 100 मीटर दूर मिले लेकिन उससे भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका । इसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच करनी शुरू की. दूसरी तरफ पुलिस की एक टीम मृतक की पहचान करने में भी जुटी हुई थी. पुलिस ने तमाम थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट चेक की. इस दौरान पुलिस को पता लगा कि पीड़ित का नाम सुनील वर्मा है और वह लोनी गाजियाबाद का रहने वाला है. पुलिस को एक कामयाबी तो मिली लेकिन सुनील वर्मा की हत्या किसने और किस इरादे से की, यह साफ नहीं हो पा रहा था ।।