दिल्ली में गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए मालिक के 44 लाख लेकर हुआ था फरार, कार समेत गिरफ्तार ।।
फिल्मों में गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए हीरो को कई जतन करते हुए तो देखा ही होगा आपने. लेकिन यहां एक कहानी असल जिंदगी की है, जहां एक शख्स ने गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए अपने ही मालिक के पैसे लूट लिए । यह पूरा वाकया दिल्ली के बवाना इलाके का है. जहां एक नौकर, अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए मालिक के 44 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. इतना ही नहीं उसने अपने मालिक की बोलेरो गाड़ी भी उड़ा ली. हालांकि पुलिस को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन की और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए शख्स को पकड़ कर उसके पास से गाड़ी और पैसे बरामद कर लिए । शिकायतकर्ता की दिल्ली के बवाना में एक फैक्ट्री है. अमित नाम का शख्स इसी फैक्ट्री में काम करता था. 17 दिसम्बर के दिन फैक्ट्री के मालिक ने अमित को बैंक में जमा करने के लिए 44 लाख रुपए दिए थे. लेकिन अमित वह पैसे बैंक में जमा कराने के बजाए अपने साथ लेकर फरार हो गया. साथ में फैक्ट्री मालिक की बोलेरो कार भी लेकर भाग गया । बाद में फैक्ट्री मालिक ने पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए अमित को शामली से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अमित के पास से चोरी किए गए 44 लाख रुपए में से 36 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं. इसके साथ ही फैक्ट्री मालिक की बोलेरो जीप भी बरामद कर ली है ।।