मेरठ के मेडिकल कॉलेज में देर रात बुरी तरह से जली हुई हालत में चांदपुर निवासी एक महिला को भर्ती कराया गया है। महिला के परिजनों का आरोप है कि पति के अवैध संबंध और दहेज की मांग के चलते ससुराल वालों ने महिला को जिंदा जला डाला। फिलहाल, महिला मेडिकल कॉलेज में जिंदगी से जंग लड़ रही है । दरअसल, देर रात स्याना के एक निजी नर्सिंग होम से लगभग 50 प्रतिशत जली हुई महिला को मेरठ मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोमल के परिजनों के मुताबिक कोमल के पति के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध थे। वहीं, ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर कोमल के साथ मारपीट करते थे। इसी के चलते ससुराल वालों ने शनिवार को कोमल के ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा दी। इसके बाद उसे स्याना के निजी नर्सिंग होम में छोड़कर सभी लोग फरार हो गए। मेडिकल कॉलेज के ईएमओ डॉ हर्षवर्धन के मुताबिक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है ।।
83 Views